मंदिर के बाहर चिकन-बिरयानी बेचने पर हुआ विवाद, हिरासत में लिए गए 1 दर्जन लोग

punjabkesari.in Monday, Aug 16, 2021 - 01:24 PM (IST)

बागपतः आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में एक तरफ चुनावी तापमान बढ़ता जा रहा है। वहीं धर्म परिवर्तन, लव जिहाद मामलों में उछाल है इसी बीच प्रदेश के बागपत जिले से नया मामला प्रकाश में आया है। जहां रविवार देर शाम मंदिर के बाहर बिरयानी बेचने को लेकर जमकर हंगामा हुआ और विवाद इतना बढ़ गया कि गाली-गलौज और मारपीट तक होने लगा। विवाद की सूचना पर तत्काल पुलिस पहुंची और मामले को गर्माता देख करीब एक दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया।

बता दें कि खेकड़ा थानाक्षेत्र के बड़ागांव में रविवार देर शाम मंदिर के बाहर बिरयानी बेचने को लेकर जमकर हंगामा हो गया। बात गाली-गलौज से मारपीट तक जा पहुंची। इसके बाद रेहड़ी संचालक ने अपने गांव से दर्जनों साथियों को बुला लिया और श्रद्धालुओं की बस पर पथराव कर दिया। इसके बाद कई यात्रियों को मामूली चोट आई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गांव के करीब एक दर्जन युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। वहीं मामले को गर्माता देख मेन आरोपी फरार हो गया।

Content Writer

Moulshree Tripathi