नरसिंहानंद सरस्वती का विवादित बयान, बोले- मुस्लिम को कहीं भी पढ़ा लो रहता जिहादी ही है
punjabkesari.in Tuesday, Feb 23, 2021 - 04:09 PM (IST)

अलीगढ़: पिछले कुछ दिनों से विवादित बयानों को लेकर सुर्खियां में बने रहे अखिल भारतीय संत परिषद पीठाधीश्वर शिव शक्ति धाम डासना के राष्ट्रीय संयोजक यति नरसिंहानंद सरस्वती ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। नरसिंहानंद ने कहा कि मुस्लिम को कहीं भी पढ़ालो रहता जिहादी ही है। इतना ही नहीं वह पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम को भी नम्बर वन जिहादी बताया।
बता दें कि नरसिंहानंद सरस्वती ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान को एटम बम के फ़ॉर्मूले अब्दुल कलाम ने ही दिए। सारे प्रोटोकॉल को तोड़कर अफ़ज़ल गुरु और उसकी माँ से अब्दुल कलाम ने भेंट की थी। सरस्वती ने दारुलउलूम देववन्द, एमयू और जेनयू पर निशाना साधते हुए कहा कि AMU ने ही भारत का बंटवारा कराया था। दुनिया भर के वांटेड आतंवादी AMU में ही पनाह पाते हैं। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि 2029 तक भारत का प्रधानमंत्री भी मुस्लिम होगा।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

ससंद ने सर्वसम्मति से ब्रिजेट ब्रिंक को यूक्रेन की नयी अमेरिकी राजदूत चुना

क्या आप भी थूक लगाकर गिनते हैं पैसे तो...

पाकिस्तान को अवैध रूप से कंप्यूटर के उपकरण निर्यात करने के मामले में शिकागो के एक उद्योगपति को जेल

बाइडन क्वाड शिखर सम्मेलन के लिए जापान जाएंगे, प्रधानमंत्री मोदी के साथ करेंगे द्विपक्षीय बैठक