साध्वी प्राची का विवादित बयान- ये कौम खाती हिंदुस्तान का हैं, लेकिन इनका दिल कहीं और होता है

punjabkesari.in Wednesday, Jan 29, 2020 - 12:44 PM (IST)

बरेलीः विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) की नेता साध्वी प्राची ने नागरिकता संशोधन कानून(सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन करने वालों पर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने इन महिलाओं को तीन तलाक जैसे अभिशाप से छुटकारा दिलाने का काम किया, लेकिन मात्र 500 रुपए के लिए ये लोग कड़ाके की ठंड में धरने पर बैठी हुई हैं। ये कौम कभी हिन्दुस्तान की वफादार नहीं हो सकती है।

उन्होंने कहा, ''ये खाते हिंदुस्तान का हैं, लेकिन इनका दिल कहीं और होता है। ये देश हित में कभी नहीं खड़े होते। जबकि कुरान में सूर्यास्त के बाद मुस्लिम महिलाओं का घर से निकलना हराम है। जो हिंदुस्तान के टुकड़े करने की बात करते हैं, उन्हें तो फांसी देनी चाहिए।

बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून को लेकर दिल्ली के शाहीन बाग में पिछले 45 दिनों से प्रदर्शन जारी है। प्रदर्शनकारी महिलाओं का कहना है कि जब तक उनकी सुनवाई नहीं होती, वह प्रदर्शन से पीछे नहीं हटेंगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static