फिरोजाबाद में नामांकन को लेकर प्रशासन सख्त,  जिला मुख्यालय को छावनी में किया गया तब्दील

punjabkesari.in Thursday, Jan 27, 2022 - 12:47 PM (IST)

फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में नामांकन की प्रक्रिया ने 25 जनवरी से शुरु हो गई है। यह प्रक्रिया एक फरवरी तक चलेगी इसे लेकर जिला मुख्यालय को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। जिला प्रशासन ने बैरिकेडिंग कराके जिला मुख्यालय की ओर जाने वाली सभी सीमाओं को सील कर दिया है। जिला मुख्यालय के गेट तक प्रत्याशी सिर्फ एक वाहन से आएंगे। बाकी वाहनों को दो सौ मीटर दूर रोका जाएगा। जो प्रत्याशी आचार संहिता का उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

एसपी सिटी मुकेश चन्द मिश्रा ने बताया नामांकन दाखिल करने के लिए आने वाले सभी प्रत्याशी मुख्यालय से दो सौ मीटर पहले तक अपने समर्थकों के साथ आ सकेंगे। लेकिन इस दौरान भी कोविड गाइडलाइन का पालन करना होगा। जिला मुख्यालय के गेट से सघन जांच पड़ताल करने के बाद प्रत्याशी के साथ उसके दो प्रस्तावकों को प्रवेश दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी पांच विधानसभा क्षेत्रों के नामांकन कक्षों के साथ ही साथ जिला मुख्यालय परिसर एवं बाईपास रोड वाले गेट पर सीसीटीवी कैमरों के साथ वीडियो कैमरे लगाए गए हैं। जिससे किसी भी प्रकार की प्रत्ययों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े साथ ही भीड़ को नियंत्रित करके कोविड नियमों ने का पालन कराया जा सके। 
 

Content Writer

Ramkesh