माघ मेला 2023: मेले के सकुशल संपन्न के लिए जिला प्रशासन ने किया गंगा पूजन, साधु संत समेत अधिकारी गण रहे मौजूद
punjabkesari.in Monday, Nov 28, 2022 - 04:26 PM (IST)

प्रयागराज (सैयद रजा): यूपी के प्रयागराज जिले में हर वर्ष माघ मेला लगता है। जिसे लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिलता है। इस बार यह मेला छह जनवरी 2023 को पौष पूर्णिमा स्नान के साथ शुरू होगा और इसका पहला स्नान पर्व पौष पूर्णिमा 6 फरवरी को होगा। वहीं, माघ मेला 2023 के सकुशल संपन्न के लिए जिला प्रशासन ने गंगा पूजन किया है। इस दौरान साधु संत समेत कई अधिकारी गण मौजूद रहे।
दरअसल धर्म नगरी प्रयागराज में गंगा-यमुना और अदृश्य सरस्वती की त्रिवेणी के तट पर हर साल 'माघ मेले' के नाम से दुनिया का सबसे बड़ा सालाना धार्मिक मेला लगता है। मेला प्रशासन द्वारा गंगा पूजन कर माघ मेले की विधिवत शुरुआत की गई है। वहीं, माँ गंगा का श्रृंगार तीर्थ पुरोहित और साधु-संत कर रहे हैं।
इसके साथ ही मन्त्रों व वेद पाठ का उच्चारण किया जा रहा है। इसी दौरान हर कोई हाथ जोड़े कर गंगा मइया की आराधना कर रहा है और कोई दुग्धाभिषेक कर रहा है। वही, घंटों की पूजा-अर्चना के बाद माँ गंगा की भव्य आरती की गई। इस मौके पर देर तक गंगा मइया का जयघोष भी हुआ।
6 जनवरी से शुरू हो रहा है माघ मेला
बता दें कि माघ मेला इस बार छह जनवरी 2023 को पौष पूर्णिमा स्नान के साथ शुरू होगा और इसका पहला स्नान पर्व पौष पूर्णिमा 6 फरवरी को होगा। वहीं, गंगा पूजन का विधिवत कार्यक्रम प्रयागवाल समाज और तीर्थ पुरोहित द्वारा शुरू कराया गया। मंत्र उच्चारण के साथ मां गंगा का दुग्धाभिषेक किया गया । वहीं, दुग्धाभिषेक के बाद परंपरागत रीति से वस्त्र दान कर मां गंगा से आह्वान किया गया कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी पूरे माघ मेले को शांतिपूर्वक एवं आपसी सामंजस्य पुणे किया जाए।
करोड़ों श्रद्धालु लगाएंगे आस्था की डुबकी
साथ ही आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसकी प्रार्थना की गई। इस बारे में जानकारी देते हुए मेला अधिकारी अरविंद चौहान ने बताया गया कि इस बार मेरे को 6 सेक्टरों में बांटा गया है और प्रत्येक सेक्टर में सेक्टर कार्यालय की स्थापना की जा रही है। इन सट्टा कार्यालयों में सेक्टर के सभी सुविधाएं जैसे भूमि, जल, विद्युत, टेंट आदि की व्यवस्था की जा रही है, तथा वहीं से ही सभी आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।
एसपी आदित्य कुमार शुक्ला ने बताया कि मेले की सुरक्षा को देखते हुए इस बार 15 पुलिस थानों एवं 40 से अधिक पुलिस चौकियों के माध्यम से पूरे मेला क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी।
सीसीटीवी कैमरा, आईसीसीसी, एलआईयू, विशेष पुलिस अधिकारियों, पीएसी एवं अन्य जनपदों से आई फोर्स के साथ-साथ सीआईएसएफ, आरएएफ जैसी अर्धसैनिक बलों की टुकड़ियों को भी लगा कर मेले की सुरक्षा व्यवस्था का पूरा इंतजाम किया जाएगा। सुरक्षा प्रशासन द्वारा आवंटित प्रत्येक सेक्टर के भूखंडों के आधार पर सारी व्यवस्था की जाएगी।