जिलाधिकारी ने स्थाई गोवंश आश्रय स्थल का किया औचक निरीक्षण

punjabkesari.in Wednesday, Jun 10, 2020 - 08:12 PM (IST)

फर्रूखाबाद: जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने जिले के कई स्थानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सबसे पहले उन्होंने  कोविड-19 एल. 1 अस्पताल बरौन का निरीक्षण किया। इस दौरान वहां भर्ती मरीजों से उनके बारे में जानकारी ली व उन्हें मिलने वाली व्यवस्थाओं के बारे में पूछा। इसके बाद शमशाबाद के गांव रामपुरा मे बनी गौशाला का निरीक्षण किया। जहां तमाम खामियां मिलने पर जिम्मेदारों को फटकार लगाई।

गौशाला में लगी टीन सेट का निर्माण कार्य बहुत ही खराब स्थिति में मिला साथ ही मौके पर चराई का निर्माण कार्य भी पूरा नहीं था। इस बाबत उन्होंने नाराजगी जताते हुए संबंधित कर्मचारी से स्पष्टीकरण मांगा है। इतना ही नहीं गौशाला में भूसा भी नहीं मिला जिस पर गौशाला में रह रहे गौपालक ने बताया कि मंगलीपुर में भूसा रखा है वहां से ही लाया जाता है जिस पर डीएम ने तत्काल प्रभाव से तहसीलदार कायमगंज को मौके पर जाकर मंगलीपुर में रखे हुए भूसे की रिपोर्ट देने को कहा।  गौशाला में गोवंश के पीने के लिए जो पानी की हौद बनी थी उस पर पांच फीट की सीमेंट की स्लैब डलवाने के डीएम ने निर्देश दिए।

Edited By

Umakant yadav