'अखिलेश की सरकार बनने पर दिखा देंगे असली औकात', मऊ के DM को ट्विटर पर मिली धमकी
punjabkesari.in Tuesday, Sep 05, 2023 - 03:10 PM (IST)

Mau News: उत्तर प्रदेश के मऊ के जिलाधिकारी को ट्विटर अकाउंट पर धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है। जिलाधिकारी मऊ के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के एक पोस्ट पर किसी ज्योति यादव नाम के अकाउंट से अभद्र टिप्पणी की गई है। साथ ही उन्हें अखिलेश की सरकार बनने को लेकर धमकी भी दी गई है। मामले की जानकारी होने पर पुलिस ने धमकी देने वाले महिला के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा (FIR) दर्ज करा जांच शुरू कर दी है।
दरअसल घोसी विधानसभा उपचुनाव की तैयारी के मद्देनजर निर्वाचन अधिकारी ने भ्रमण इत्यादि सूचनायें अपने ट्विटर अकाउंट पर डाली थी। इसके बाद ज्योति यादव के नाम से संचालित एक ट्विटर अकाउंट पर जिलाधिकारी अरुण कुमार को सपा सरकार आने पर नौकरी से हाथ धो देने व अन्य प्रकार की धमकी दी गई। ट्विटर अकाउंट पर चले इस धमकी को संज्ञान में लेते हुए जिला प्रशासन द्वारा गठित सोशल मीडिया निगरानी समिति के प्रभारी राघवेंद्र पांडेय द्वारा उक्त ज्योति यादव के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। थाना कोतवाली में शिकायत दर्ज करने पर भारतीय दंड संहिता की धारा 506,507,171 एफ,171 जी के अंतर्गत एफआईआर दर्ज की गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें....
- घोसी विधानसभा उपचुनाव एनडीए बनाम इंडिया नहीं, बल्कि दो प्रत्याशियों के बीच: सुधाकर सिंह
- बाराबंकी हादसा में रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म, मलबे में दबे 13 लोगों को बचाया, 4 लोगों की मौत
Ghosi Bypoll Election: लोकसभा चुनाव से पहले पूर्वांचल की नब्ज भांपने का अवसर माने जा रहे मऊ जिले की घोसी विधानसभा के उपचुनाव के लिए आज 455 बूथों पर मतदान जारी है। मतदान करने के लिए लोगों में काफी उत्साह नजर आ रहा है। बुजुर्ग मतदाताओं में उत्साह नजर आ रहा है। चुनाव के लिए वोटिंग सुबह 7ः00 बजे से जारी है और शाम छह बजे तक चलेगी। भाजपा और सपा के बीच एक कांटेदार टक्कर होने वाली है। बीजेपी प्रत्याशी दारा सिंह चौहान के सामने सपा कैंडिडेट सुधाकर सिंह हैं।