शिवपाल ने दिया बड़ा बयान -जिला पंचायत और ब्लाक प्रमुख चुनाव में हिस्सा ले सकती है प्रसपा

punjabkesari.in Sunday, Feb 14, 2021 - 07:37 PM (IST)

इटावा: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी(प्रसपा) अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि उनकी पार्टी प्रदेश भर में ग्रामप्रधान और सदस्यों के चुनाव में प्रत्याशी नहीं उतारेगी लेकिन जिला पंचायत सदस्य औरक्षेत्र पंचायत सदस्यों पर समिति के निर्णय के आधार पर प्रत्याशियों का चयन कर चुनाव लड़ेगी । उन्होंने कहा कि जहां तक पंचायत चुनावों का सवाल है तो उनकी पार्टी ने गांव पंचायतों के चुनावों में किसी तरह की दिलचस्पी नहीं लेने का निर्णय लिया है लेकिन क्षेत्र पंचायतों के चुनाव में प्रदेश की सभी जिला इकाइयों पर छोड़ दिया है कि वे क्या चुनाव लडाना चाहती हैं अगर वे राय मांगेगी तो हम विचार करके जरूर तयकरेंगे । उनका कहना है कि जहां हमारी पार्टी के क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष बन सकते हैंउसे जरूर देखा जायेगा।

यादव ने कहा कि जिला पंचायत के चुनाव को लेकर पार्टी स्पष्ट मत है कि पार्टी जिला पंचायत चुनाव को प्रभावी भूमिका मे लड़ेगी।  समाजवादीपार्टी से अलग होने के बाद शिवपाल सिंह यादव ने संसदीय चुनाव से पहले प्रगतिशीलसमाजवादी पार्टी लोहिया के नाम का दल का गठन करके प्रदेश के अलावा देश के कई अन्यहिस्सो मे अपनी पार्टी के उम्मीदवारो को उतारा लेकिन पार्टी मुखिया से लेकर किसीभी उम्मीदवार की जमानत तक नहीं बच सकी । संसदीय चुनाव मे नाकाम रहने के बाद शिवपालसिंह यादव अब पंचायत चुनाव मे पार्टी स्तर पर समिति के माध्यम से चुनाव मैदान में उतरने की भूमिका बना रहे है । इस संदर्भ मे उन्होने स्पष्ट किया है कि जिला पंचायतस्तर के अलावा ब्लाक प्रमुख पद पर उनकी पार्टी चुनाव मैदान मे उतरेगी लेकिन प्रधानी के लिए अपनी पार्टी की कोई भूमिका नही रखेगे ।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static