जिला पंचायत अध्यक्ष चुनावः 53 जिलों में आज पड़ेगा वोट, होगी वीडियो रिकॉर्डिंग

punjabkesari.in Saturday, Jul 03, 2021 - 09:59 AM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल कहे जाने वाला जिला पंचायत अध्यक्ष पद का इलेक्शन आज शनिवार को प्रदेश के 53 जिलों में मतदान पड़ेगा। मतदान सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक जिला कचहरी में होगा। वहीं इलेक्शन को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस सख्त है। पुलिस ने निष्पक्ष मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। इसी क्रम में इलाहाबाद हाईकोर्ट के निर्देशों के मद्देनज़र वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जाएगी।

इस बाबत एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि सभी 53 जिलों के पुलिस अधीक्षकों को उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। मतदान होने के तत्काल बाद मतगणना करवाई जाएगी और नतीजे घोषित होंगे। इन जिलों में कुल 116 उम्मीदवार मैदान में हैं।

बता दें कि प्रदेश के 22 जिलों में निर्विरोध विजेता घोषित होने की वजह से मतदान नहीं होगा। इनमें से 21 जिलों में भाजपा और इटावा में सपा के उम्मीदवार विजयी हुए हैं। इन जिलों में- प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी समेत नोएडा, सहारनपुर, मेरठ, गोरखपुर, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अमरोहा, मुरादाबाद, पीलीभीत, शाहजहांपुर, आगरा, इटावा, ललितपुर, झांसी, बांदा, चित्रकूट, बहराइच, श्रावस्ती, बलमरामपुर, गोण्डा और मऊ शामिल हैं।

वहीं जिन 53 जिलों में  इलेक्शन होना है उनमें कुशीनगर, मुजफ्फरनगर, शामली, बागपत, हापुड़, बिजनौर, रामपुर, सम्भल, बरेली, बदायूं, अलीगढ़, हाथरस, एटा, कासगंज, मथुरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, फरूखाबाद, कन्नौज, औरैया, कानपुर नगर, कानपुर देहात, जालौन, महोबा, हमीरपुर, फतेहपुर, कौशाम्बी, प्रयागराज, रायबरेली, उन्नाव, हरदोई, लखनऊ, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, अमेठी, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अम्बेडकरनगर, अयोध्या, बस्ती, सिद्धार्थनगर, संत कबीरनगर, महाराजगंज, बलिया, गाजीपुर,चंदौली, जौनपुर, मीरजापुर, देवरिया और सोनभद्र और आजमगढ़ में भी वोटिंग होना है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static