दहेज़ में बाइक व माेबाइल न मिलने पर दिया तलाक, पीड़िता ने लगाई इंसाफ की गुहार

punjabkesari.in Tuesday, Jan 21, 2020 - 12:54 PM (IST)

लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश सरकार ने दहेज उत्पीड़न के मामले में कितनी भी शख्त हो लेकिन दहेज़ लोभियों पर लगाम लगाने में असफल दिखाई पड़ती है। ऐसा ही एक मामला लखीमपुर खीरी जिले से सामने आया है। जहां दहेज़ में मोटरसाइकिल व मोबाइल न मिलने पर एक शौहर ने अपनी बेगम को तलाक दे दिया है।

आप को बता दें कि यह पूरा मामला अर्जुन नगर मोहल्ले का है। जहां पर जाहिद अली ने अपनी बेटी फातिमा की शादी डेढ़ साल पहले नीमगांव थानाक्षेत्र के रायपुर गांव के निवासी मेराज के साथ मुस्लिम रीति रिवाज से की थी। शादी में मोटरसाइकिल और कीमती मोबाईल न मिलने के कारण उसका पति,सास,ससुर आये दिन उसे प्रताडि़त करते रहते थे।

पीड़िता का आरोप है कि बीती 16 जनवरी को उसके पति ने तीन बार तलाक तलाक कह कर तलाक दे दिया है। पीड़िता ने नीम गांव कोतवाली जाकर पति व उनके परिजनों के खिलाफ तहरीर देकर  इंसाफ की गुहार लगाई है।
 
वहीं पुलिस अधीक्षक पूनम ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के अनुसार पति सहित पांच लोगों पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों पर कार्रवाई कर उन्हें जेल भेज दिया जाएगा।

Ajay kumar