यूपी के दफ्तरों में दिव्यांग और गर्भवती महिला कर्मी घर से करेंगे काम, सरकार ने जारी किया आदेश

punjabkesari.in Wednesday, Jan 26, 2022 - 03:28 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में वैश्विक महामारी कोविड-19 के मद्देनजर सरकारी कार्यालयों में कार्यरत दिव्यांग कर्मचारियों और गर्भवती महिला कर्मियों को घर से काम करने (वर्क फ्राम होम) के निर्देश जारी किए गए हैं।      

आधिकारिक प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि सरकारी दफ्तरों में कोरोना संक्रमण का प्रसार रोकने के लिये दिव्यांग कर्मचारियों एवं गर्भवती महिला कर्मियों को वर्क फ्राम होम और फोन अथवा इलेक्ट्रानिक माध्यम से अपने आफिस के संपकर् में रहने के इंतजाम किये गये हैं। उन्होंने बताया कि सभी सरकारी कार्यालयों में समूह ‘ख', समूह ‘ग' और समूह ‘घ' के कर्मचारियों की 50 फीसदी उपस्थिति के लिए 13 जनवरी को जारी आदेश फिलहाल यथावत रखा गया है।

Content Writer

Mamta Yadav