दिमागी बुखार से हुए दिव्यांग अपने परिवार पर नहीं बनेंगे बोझ: योगी

punjabkesari.in Monday, Feb 05, 2018 - 09:28 AM (IST)

गोरखपुर: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दिमागी बुखार से दिव्यांग हुए लोग अब अपने परिवार पर बोझ नहीं बनेंगे। उनके लिए गोरखपुर स्थित बाबा राघवदास मैडीकल कालेज में केन्द्रीय पुनर्वास केन्द्र की स्थापना की जाएगी।

योगी ने दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के परिसर में भारत सरकार की एडिप और वयोश्री योजना के तहत नि:शुल्क सहायक उपकरण वितरण समारोह में कहा कि गोरखपुर स्थित बाबा राघवदास मैडीकल कालेज में शीघ्र ही केन्द्रीय पुनर्वास केन्द्र की स्थापना की जाएगी। प्रदेश सरकार ने पुनर्वास केन्द्र खोले जाने का प्रस्ताव केन्द्र सरकार को भेजा था। इसके लिए केन्द्र सरकार की सहमति मिल गई है और जल्द ही इसकी स्थापना का काम शुरू किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में दिमागी बुखार की चपेट में आकर दिव्यांगों की संख्या अधिक है। प्रदेश सरकार दिव्यांगों के पुनर्वास के लिए आवश्यक कदम उठा रही है। विकलांग पेंशन 300 से बढ़ाकर 500 रुपए कर दी गई है। अब दिव्यांग अपने परिवार पर पूरी तरह से बोझ नहीं रहेंगे।