Diwali bonus dispute toll plaza: दीपावली पर बोनस नहीं...तो काम नहीं, टोल कर्मचारियों के विरोध पर बैकफुट पर आए अधिकारी, वेतन में की बढ़ोत्तरी
punjabkesari.in Wednesday, Oct 22, 2025 - 04:14 PM (IST)
Diwali bonus dispute toll plaza: उत्तर प्रदेश के ‘आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे' पर फतेहाबाद टोल के कर्मचारियों ने दीपावली के मौके पर कम बोनस मिलने के बाद टोल प्लाजा से बैरियर हटा दिये, जिससे करीब तीन हजार गाड़ियां अवरोधक पार कर गईं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक, 19 अक्टूबर की रात से सुबह तक गाड़ियां टोल से निकलती रहीं।
अधिकारियों ने बताया, यह घटना 19 अक्टूबर को देर रात उस समय हुई, जब उम्मीद से कम बोनस मिलने पर कर्मचारी गुस्सा हो गए। उन्होंने बताया कि गुस्साए कर्मचारियों ने टोल अवरोधक हटा दिए, जिससे रात से सुबह तक करीब 3,000 गाड़ियां अवरोधक पार कर निकल गईं। टोल प्रबंधक कृष्णा जुरैल ने बताया कि गाड़ियां बिना अवरोधक के जरूर निकलीं है लेकिन कंपनी को कोई ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है।
उन्होंने बताया कि रिकॉर्ड के अनुसार करीब 20 हजार रुपये का ही नुकसान हुआ है। जुरैल ने बताया कि टोल पर ‘फास्टैग स्कैनर' लगे हैं इसलिए टोल से जितनी भी गाड़ियां गुजरी, उनके फास्टैग स्कैन हुए और टोल शुल्क कट गया। प्रबंधक ने बताया कि टोल पर करीब 90 कर्मचारी कार्यरत हैं और सभी को वेतन का 10 फीसदी हिस्सा दीपावली बोनस के रूप में दिया गया था लेकिन कर्मचारियों की मांग थी कि 50 फीसदी बोनस दिया जाए। उन्होंने बताया कि काफी समझाने के बाद कर्मचारी वापस लौटे और उन्हें आश्वासन दिया गया कि सभी कर्मचारियों के वेतन में सात फीसदी की बढ़ोत्तरी की जाएगी।

