खुद बजवाऊंगी कांवड यात्रा में DJ, जिसने मां का दूध पिया हो रोककर दिखाए: साध्वी प्राची

punjabkesari.in Monday, Jul 04, 2016 - 03:23 PM (IST)

लखनऊ: कांवड यात्रा में बजने वाले डीजे को लेकर उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सरकार ने रोक लगा दी है। सरकार के इस फैसले पर हिंदूवादी नेताओं ने कड़ी आपत्ति जाहिर की है। फायरब्रांड हिंदूवादी नेता साध्वी प्राची ने सरकार और प्रशासन को चेतावनी दी है कि वह इस बार खुद डीजे बजवाएंगी, अगर किसी ने मां का दूध पिया है तो उन्हें रोककर दिखाए।

 
ईद में भी बंद हो मस्जिदों में ‘लाउडस्पीकर’ 
साध्वी प्राची ने सावन में डीजे पर बैन को लेकर कहा है कि सरकार हिंदुओं को परेशान करने के लिए तरह-तरह से साजिश रच रही है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि यदि सावन में डीजे बंद होता है तो ईद में लाउडस्पीकर भी बंद होना चाहिए। उन्होंने कहा कि यही नहीं मस्जिदों को काले लबादे ओढ़ाकर उसे ढक देना चाहिए। 
 
यात्रा में खुद बजवाऊंगी डीजे
साध्वी प्राची कहती हैं, ‘पिछले साल जब यह नियम लागू किया गया था तब मैं बीमार थी और अस्पताल में थी। इस बार मैं खुद यात्रा में निकलूंगी और डीजे बजवाऊंगी।’ उन्होंने कहा, ‘जिसने मां का दूध पिया है वह मुझे रोक कर दिखाए। बदतमीजी की तो...।’ साथ ही साध्वी ने कहा कि अगर किसी भी कांवडि़‍ये से पुलिस प्रशासन ने बदतमीजी की तो बुरा अंजाम होगा। 
 
आजम खान को हो फांसी
साध्वी प्राची ने आजम खान पर निशाना साधते हुए कहा कि आजम खान के इशारे पर यह फेरबदल किए गए हैं। उन्होंने आजम खान को फांसी देने की मांग की है। 
 
20 जुलाई से शुरू हो रही कांवड यात्रा
20 जुलाई से सावन शुरू होने के साथ ही कांवडि़‍‍यों की हरि‍द्वार यात्रा भी शुरू हो जाएगी। हर साल श्रावण मास में लाखों की तादाद में कांवडिये सुदूर स्थानों से आकर गंगा जल से भरी कांवड़ लेकर पदयात्रा करके अपने गांव वापस लौटते हैं। श्रावण की चतुर्दशी के दिन उस गंगा जल से अपने निवास के आसपास शिव मंदिरों में शिव का अभिषेक किया जाता है। कांवड यात्रा के दौरान श्रद्धालू डीजे के साथ नाचते गाते हैं।