लखनऊ के DM व कमिश्नर ने लगवायी कोरोना वैक्सीन, कहा- टीकाकरण को लेकर न आएं किसी भ्रम में

punjabkesari.in Friday, Feb 05, 2021 - 01:04 PM (IST)

लखनऊः  उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के जिलाधिकारी और पुलिस कमिश्नर ने शुक्रवार को कोविड-19 की वैक्सीन लगवाने के बाद कहा कि वे पूरी तरह स्वस्थ है और लोगों को टीकाकरण को लेकर किसी भी भ्रम में आने की जरूरत नहीं है। जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कलेक्ट्रेट ऑफिस में कोविड-19 वैक्सीन लगवायी जबकि पुलिस कमिश्नर डी के ठाकुर ने एसजीपीजीआई में कोरोना का टीका लगवाया।

ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर लां एंड ऑर्डर नवीन अरोरा को भी कोरोना का टीका लगाया गया। ऑब्जर्वेशन रूम में आधे घण्टे बिताने के बाद ठाकुर ने कहा ‘‘ आज मैने वैक्सीन ली है। ये पूरी तरह सुरक्षित है। किसी को वैक्सीन को लेकर भ्रम नहीं रखना चाहिए और अपने तथा परिवार की स्वास्थ्य की खातिर वैक्सीनेशन कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिये।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static