आम आदमी बनकर मार्केट पहुंचे DM व SSP, लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का लिया जायजा

punjabkesari.in Wednesday, May 13, 2020 - 01:54 PM (IST)

बुलंदशहरः कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा तेजी से बढ़ता जा रहा है। लिहाजा देशव्यापी लॉकडाउन का फेज-3 चल रहा है। ऐसे में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि इसका सख्ती से पालन कराया जाए। इसके बावजूद कई लोग लापरवाही करते दिख रहे हैं। वहीं बुलंदशहर के जिलाधिकारी व एसएसपी शहर में सोशल डिस्टेंसिंग का सच जानने के लिए सादा कपड़ा पहनकर  प्राइवेट कार से सब्जी मंडी पहुंचे।

प्राइवेट कार से पहुंचे सब्जी मंडी 
बता दें कि शहर में लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का जायजा लेने जब डीएम रविन्द्र कुमार और एसएसपी संतोष कुमार सिंह वैगन कार से आम आदमी बनकर सब्जी मंडी पहुंचे तो मंडी में कहीं लॉकडाउन का उल्लंघन तो कहीं ठीक स्थिति मिली। वहीं चेकिंग नाकों पर कहीं पुलिस मुस्तैद दिखी तो कहीं खानापूर्ति करते हुए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static