सहारनपुर: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए DM ने जांच में तेजी लाने का दिया निर्देश

punjabkesari.in Monday, Jul 27, 2020 - 04:31 PM (IST)

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए जिला प्रशासन ने आज से अधिक तेजी से संक्रमण वाले क्षेत्रो में जांच कराने की प्राथमिकता देने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिये है। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण पर नियंत्रण पाना प्राथमिकता है लिहाजा स्वास्थ्य विभाग सैंपल जांच में और तेजी लाये । जिन क्षेत्रों में संक्रमित मरीजों की संख्या अधिक है वहां सैंपल जांच को अभियान के रूप में लिया जाए।

उन्होंने देवबंद क्षेत्र में संक्रमण जांच बढ़ाये जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी कोविड-19 के संबंध में समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण की जांच के लिए जन प्रतिनिधियों, नगर पालिका, सभासद, चैयरमैन आदि का इस कार्य में सहयोग लिया जाये। उन्होंने कहा कि कलेक्ट्रेट और विकास भवन में आने वाले लोगों की भी कोविड-19 की जांच कराई जाए। उन्होने जिला पंचायतराज अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद को निर्देश दिये कि सोडियम हाईपो क्लोराईड का लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में छिड़काव कराएं। 

Edited By

Ramkesh