जर्नलिस्ट पर भड़कीं DM चंद्रकला, कहा-गैर मर्द के साथ आपके मां-बहन की फोटो खिंचवाऊं?

punjabkesari.in Sunday, Feb 07, 2016 - 05:31 PM (IST)

बुलंदशहर: बुलंदशहर की डीएम बी. चंद्रकला के साथ युवक की विवादित सेल्फी की खबर को लेकर एक और मामला सामने आया है। सोशल मीडिय़ा पर एक ऑडियो वायरल हो रहा है जिसमें वी. चंद्रकला जर्नलिस्ट पर खूब भड़क रही हैं। दरअसल जब जर्नलिस्ट ने डीएम से इस मामले को लेकर उनका रियक्शन जानने की कोशिश की तो वह उसी को ही खरी खोटी सुनाने लगीं। आरोप है कि ऑडियो में डीएम एक जर्नलिस्ट से कहती हैं- क्या अनजान मर्द को भेजकर आपकी मां-बहन-मिसेज की फोटो खिंचवाऊं? तुम्हें बहनों की इज्जत करने नहीं आती। इस ऑडियो टेप में आईएएस अफसर बी. चंद्रकला की आवाज बताई जा रही है। हालांकि पंजाब केसरी इस ऑडियों की सत्यतता की पुष्टि नहीं करता है। 

क्या है इस ऑडियो में? 

ऑडियो में एक महिला की आवाज है, ‘‘अगर आपकी बहन काम कर रही है और कोई दूसरा शख्स उसकी फोटो खींचे तो भाई ऐसा करने देगा? आप लोगों को दुनिया भर की खबरें छोड़कर यही मिलती है। मां-बहनों को लेकर। आपको बुद्धि-विवेक तो होगा थोड़ा। आपकी मिसेज या किसी और का फोटो खिंचवाऊं भेज के? आप चुप रह जाओगे? इंसानियत भूलो मत। आगे से इस तरह की बात पूछने से पहले बहन या मिसेज की फोटो खिचवाओगे। मैं भेजूं किसी को? अनजान मर्दों को। याद रखना ये बात। अगर तुम तैयार हो तो मैं भेज देती हूं। कई लोग हैं इस तरह की हरकत करने वाले। अगर आप तैयार हैं तो आई सेंड यू।’’ 

कल तुम्हारी बहन और बीवी की फोटो खिंचवा दूं?

जर्नलिस्ट के दोबारा सवाल पूछने पर चंद्रकला ने कहा, ‘‘आप एक मां से ही तो पैदा हुए होंगे, आपके पापा ने ही जन्मा होगा। इससे आगे बात करेंगे तो कल ही भेजेंगे। आप कहां रहते हो पता बताओ? हम खीचेंगे खूब सेल्फी अन्य मर्दों से कौन होंगी घरों में? शर्म करो तुम लोग जेंट्स हो। बहू नहीं है तुम्हारे घर में? तुम्हें औरतें के साथ कैसे पेश आना है, तुम्हें पता नहीं? कल तुम्हारी बहन और बीवी की फोटो खिंचवा दूं? लिखो ये बात। आई हैव दिश रिकॉर्डिंग माई फोन। मैं कल पढ़ूंगी तुम्हारी रिपोर्ट। फिर मैं भेजूंगी किसी को फोटो खिंचवाने के लिए। गैर मर्दों को। तुम भाई हो भाई की तरह रहो।’’

क्या है मामला?

 बीते 1 फरवरी को डीएम बी. चंद्रकला एक फरवरी को अपने ऑफिस में गोद लिए गांव कमालपुर के बारे में ग्राम प्रधान और अफसरों के साथ कुपोषण, शौचालय निर्माण और सड़कों के मुद्दे पर मीटिंग कर रही थीं। एक युवक खुद को ग्रामीण बताते हुए बैठक में पहुंच गया और वहां डीएम के साथ सेल्फी लेने लगा। डीएम के मना करने पर भी वह नहीं माना। इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने उसे बाहर निकाल दिया गया। सुरक्षाकर्मियों ने डीएम की फोटो डिलीट करने को कहा तो उसने सुरक्षाकर्मियों से हाथापाई शुरू कर दी और हंगामा करने लगा। सुरक्षाकर्मियों ने उसे थाने भेज दिया। वहां से उसे शांति भंग करने की धाराओं में जेल भेज दिया गया। हालांकि, युवक के परिजनों के माफी मांगने के बाद डीएम ने उसे माफ कर दिया और वह जेल से छूट गया।