जनता कर्फ्यू की धज्जियां उड़ाते दिखे कानपुर और पीलीभीत के DM, वरुण गांधी ने बताया गैरजिम्मेदार

punjabkesari.in Monday, Mar 23, 2020 - 04:52 PM (IST)

पीलीभीतः कोरोना से लड़ने के लिए जनता कर्फ्यू लगाया गया है, लेकिन जनता कर्फ्यू के उद्देश्य की अनदेखी करने का काम कोई और नहीं बल्कि कानपुर और पीलीभीत जिले के जिलाधिकारी करते दिखे। दोनों ही जगह के डीएम रविवार शाम को 5 बजे कोरोना वारियर्स के सम्मान में ताली और घंटी बजाने के लिए पुलिस बल और आम लोगों के साथ सड़कों पर घूमते नजर आए। इस पर पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी ने इसे गैरजिम्मेदार करार किया।

पीलीभीत डीएम वैभव श्रीवास्तव ने सड़कों पर मार्च करते हुए घंटी बजाई। जबकि कानपुर डीएम डॉक्टर ब्रह्मदेव राम तिवारी और एसएसपी अनंतदेव तिवारी पुलिसबल के साथ घंटी और ताली बजाते नजर आए। इस दौरान कई लोग उनके साथ थे। दोनों डीएम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ऐसे में सवाल ये उठता है कि जिन अधिकारियों पर लॉकडाउन को लागू करवाने की जिम्मेदारी है, अगर वे खुद ही नियमों की धज्जियां उड़ाएंगे तो आमजन का क्या होगा? 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static