DM का आदेश- कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के चलते सहारनपुर में अभी नहीं खुलेंगी दुकानें

punjabkesari.in Saturday, Apr 25, 2020 - 04:52 PM (IST)

सहारनपुरः लॉकडाउन की अवधि 3 मई को खत्म होगी। इस बीच गृह मंत्रालय ने आम आदमी और छोटे दुकानदारों को बड़ी राहत दी है। केंद्र सरकार ने आज से देशभर में सभी तरह की जरूरी और गैरजरूरी चीजों की दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी है, लेकिन यूपी के सहारनपुर में नगर एवं कस्बों में प्रशासन दुकानें और बाजार खोलने में अभी कोई ढील देने को तैयार नहीं है।

इस बारे में जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने शनिवार को बताया केन्द्र और राज्य सरकार के इस बाबत मिले निर्देशों का हम सहारनपुर की स्थिति के अनुसार आंकलन करेेंगे और उसके बाद ही किसी निर्णय पर पहुंच पांएगे।

उन्होंने दो टूक कहा कि सहारनपुर में आज की तारीख में कारोना संक्रमण के 160 मामले है और जिले के दूसरे बडे नगर देवबंद में भी 80 मामले होने से प्रशासन दुकानें और बाजार खोलने का जोखिम लेने को आश्वस्त नहीं है। 
 

Tamanna Bhardwaj