कानपुर देहात मामले में DM ने PCS जेपी गुप्ता को दिए Magisterial जांच के आदेश

punjabkesari.in Wednesday, Feb 15, 2023 - 05:42 PM (IST)

कानपुर देहात: उत्तर प्रदेश में कानपुर देहात जिले के रूरा क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के दौरान हुए अग्निकांड में मां-बेटी की मौत के मामले में जिलामजिस्ट्रेट ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं।  उन्होंने कानपुर देहात के  जे०पी० गुप्ता से जांच कर रिपोर्ट मांगी है। इसके लिए पत्र जारी कर दिया गया है।



पत्र के मुताबिक दिनांक 13-2-2023 को ग्राम मडौली, थाना रूरा, तहसील मैथा जनपद कानपुर देहात में उप जिलाधिकारी मैथा व अन्य राजस्व तथा पुलिस कर्मचारियों के द्वारा ग्राम मडौली की गाटा संख्या 1242 रकबा 0.650 हे0 ऊसर की भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाये जाने के दौरान घटित हुई घटना एवं उक्त घटना के दौरान प्रमिला दीक्षित पत्नी कृष्ण गोपाल दीक्षित एवं नेहा दीक्षित पुत्री कृष्ण गोपाल दीक्षित की आग लगने से जलकर मृत्यु हो जाने के सम्बन्ध में थाना रूरा में अपराध मु०अ०स० 38/2023 ETTRT-302/307/436/ 429/323/34 आई०पी०सी० पंजीकृत हुआ है।

उक्त घटना की गंभीरता एवं संवेदनशीलता के दृष्टिगत घटना की मजिस्ट्रियल जांच हेतु जे०पी० गुप्ता, अपर जिला मजिस्ट्रेट (वि0/रा0), कानपुर देहात को नामित किया जाता है तथा उन्हें निर्देशित किया जाता है कि उपरोक्त घटना की मजिस्ट्रियल जांच कर अपनी सुस्पष्ट जांच आख्या एक पक्ष में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।



बता दें कि बता दें कि बीते सोमवार को कानपुर देहात की पुलिस और अतिक्रमण हटाने गई थी। इस दौरान झोपड़ी में अचानक आग लग गई जिसे मां-बेटी की जलकर दोनो की मौत हो गई। पीड़ित के परिजनों ने आरोप लगाया है कि टीम ने जेसीबी से नल और मंदिर तोड़ने के साथ ही छप्पर गिरा दिया। जिस दौरान छप्पर में आग लग गई और वहां मौजूद प्रमिला (44) व उनकी बेटी नेहा (19) की आग की चपेट में आने से जल कर मौके पर ही मौत हो गई जबकि कृष्ण गोपाल गंभीर रूप से झुलस गए। घटना की सूचना पर आलाधिकारियों ने मौके पर पहुँच कर सभी को शांत कराया।

Content Writer

Ramkesh