शिक्षक दिवस के मौके पर स्कूल पहुंचे DM, बच्चों को दी गुरुजनों का सम्मान करने की शिक्षा

punjabkesari.in Thursday, Sep 05, 2019 - 03:07 PM (IST)

मिर्ज़ापुर: शिक्षक दिवस के मौके पर मिर्जापुर के जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने प्राथमिक विद्यालय पिपराडॉड़ में विजिट किया। यहां जिलाधिकारी ने न केवल बच्चों को शिक्षा का पढ़ाया बल्कि उनके साथ बैठकर खाना भी खाया। कुछ देर क्लास में बच्चों को पढ़ाने के बाद जिलाधिकारी ने गुरुजनों का सम्मान करने की शिक्षा दी। 

इस दौरान जिलाधिकारी ने टीचर की भी क्लास ली। उन्होंने कहा की यह मेरा स्कूल है, आपको पढ़ाना आना चाहिए। जब जिलाधिकारी स्कूल में पढ़ाने आ सकते हैं तो आपको भी बच्चों को पढ़ाना आना चाहिए, नहीं तो आपके ऊपर करवाई की जाएगी। आप लोग अपना काम ईमानदारी से करिए। 

बता दें कि जिले में नमक-रोटी प्रकरण के बाद आज शिक्षक दिवस के मौके पर जिलाधिकारी स्कूल पहुंचे थे। जहाँ वह टीचर बनकर बच्चों को पढ़ाया। इसके साथ ही गुरु के बारे में भी बताया। यही नहीं उन्होंने मिड डे मील में बच्चों के साथ पंगत में बैठकर दाल-रोटी भी खाई। 

Ajay kumar