गोरखपुर उपचुनावः DM रौतेला ने मीडियाकर्मियों को मतगणना स्थल के अंदर जाने से किया मना

punjabkesari.in Wednesday, Mar 14, 2018 - 11:57 AM (IST)

गोरखपुरः यूपी की 2 लोकसभा सीटों गोरखपुर-फूलपुर के लिए 11 मार्च को हुए उपचुनाव में मतगणना जारी है। गोरखपुर में 9 राउंड की गिनती हो गई है, लेकिन फिर भी अभी तक सिर्फ एक ही राउंड के नतीजे सामने आए हैं। जिसके चलते विपक्षी दलों के कार्यकर्त्ता इस बात को लेकर हंगामा कर रहे हैं।

दरअसल गोरखपुर डीएम राजीव रौतेला ने मीडियाकर्मियों को भी मतगणना स्थल के अंदर जाने से मना कर दिया है। डीएम का कहना है कि अभी मतगणना जारी है। जब एआरओ किसी भी राउंड की पांचों संसदीय क्षेत्र के आंकड़ों की जानकारी देते हैं तो इसे फिर से आरओ और 2 पर्यवेक्षक देखते हैं। इस पूरी प्रक्रिया को मैन्युअली और डिजिटली दोनों ही तरह से किया जाता है। पूरी प्रक्रिया में समय लगता है, जिसके बाद ही इसे जारी किया जाता है। हमने पहले राउंड के आंकड़ों को जारी कर दिया है, दूसरे और तीसरे राउंड के आंकड़े तैयार हैं, हम जल्द ही इसे जारी करेंगे।