अयोध्या प्रशासन धार्मिक कार्यक्रमों पर लगा सकता है प्रतिबंध: DM

punjabkesari.in Friday, Apr 16, 2021 - 09:30 AM (IST)

अयोध्या: हरिद्वार कुंभ में शामिल होने के बाद रामनवमी के मौके पर बड़ी संख्या में साधु संतों के यहां पहुंचने को लेकर अधिकारी कई उपायों पर विचार कर रहे हैं। एक अधिकारी ने कहा कि कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए धार्मिक कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगाने से इनकार नहीं किया जा सकता है। जिलाधिकारी ए के झा के अनुसार, प्रशासन 48 घंटे पहले कराई गई कोविड-19 की जांच की नकारात्मक आरटी-पीसीआर रिपोर्ट के बिना आगंतुकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने पर भी विचार कर सकता है।

झा ने कहा, ‘‘यदि जरूरत पड़ी तो “अयोध्या की सीमाओं को सील कर दिया जाएगा और प्रशासन अयोध्या में रामनवमी पर किसी भी धार्मिक कार्यक्रम को अनुमति नहीं देगा।'' देश के विभिन्न हिस्सों से लोग रामनवमी का पर्व मनाने के लिए अयोध्या आते हैं। अयोध्या में सरयू कुंज मंदिर के महंत आचार्य युगल किशोर शरण शास्त्री ने ‘पीटीआई-भाषा' से कहा, “हरिद्वार में कुंभ में भाग लेने के बाद अयोध्या की यात्रा करना बहुत ही पवित्र क्षण होगा। अयोध्या के कई संत भी कुंभ में हिस्सा लेने के लिए हरिद्वार गए हैं और वे भी राम नवमी पर लौटेंगे।'' 
 

Content Writer

Tamanna Bhardwaj