DM-SP के मिलने के बाद प्रियंका गांधी अस्थाई जेल से हुईं रिहा, लखीमपुर जाने के लिए तैयार

punjabkesari.in Wednesday, Oct 06, 2021 - 01:12 PM (IST)

सीतापुर: उत्तर प्रदेश के सीतापुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। लखीमपुर खीरी मामले को बढ़ता देख कांग्रेस की यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा से डीएम और एसपी ने मुलाकात की। जिसके बाद प्रियंका गांधी को सीतापुर गेस्ट हाउस के अस्थाई जेल से रिहा कर दिया गया है। वहीं मामले को बढ़ता देख उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा विपक्ष के प्रतिनिधिमंडलों को लखीमपुर जाने की अनुमति दे दी गई है। सभी दलों के 5-5 लोगों को जाने की इजाजत मिली है। प्रियंका लखीमपुर जाने के लिए तैयार हैं, राहुल गांधी के सीतापुर पहुंचते ही वह लखीमपुर के लिए रवाना होंगी। प्रियंका की सुरक्षा को लेकर गाड़ी भी तैयार की जा रही है। 

गौरतलब है कि पिछले रविवार को लखीमपुर खीरी जिले के तिकोनिया इलाके में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के पैतृक गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को किसानों द्वारा काले झंडे दिखाए जाने के मामले में भड़की हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी। वाद्रा सोमवार तड़के पार्टी के वरिष्ठ नेता दीपेंद्र हुड्डा तथा कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू समेत कुछ नेताओं के साथ मृतक किसानों के परिजन से मिलने के लिए लखीमपुर खीरी जा रही थीं लेकिन उन्हें रास्ते में सीतापुर जिले में हिरासत में ले लिया गया।       

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static