इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने दीक्षांत समारोह के लिए DM-SSP से मांगी सुरक्षा

punjabkesari.in Friday, Aug 30, 2019 - 04:23 PM (IST)

 

प्रयागराजः पूरब का आक्सफोर्ड कहे जाने वाले इलाहाबाद विश्वविद्यालय में पांच सितंबर को होने वाले दीक्षांत समारोह के लिये जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से परिसर की सुरक्षा की मांग की गयी है।

विश्वविद्यालय के कुलानुशासक प्रो राम सेवक दुबे ने जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को लिखे अपने पत्र में गड़बड़ी पैदा करने वालों चिह्नित करके उनके मोबाइल सर्विलांस में लगाकर गोपनीय निगरानी करने की मांग की है। उन्हें आशंका है कि सेवा निवृत्त प्रोफेसर और कुछ छात्र इस दौरान गड़बड़ी पैदा कर सकते हैं।

समारोह के मुख्य अतिथि नोबल पुरस्कार से सम्मानित कैलाश सत्यार्थी होंगे। इस दौरान तकरीबन 300 छात्रों को उपाधियां एवं पदक प्रदान किए जाएंगे। समारोह में पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी और सूबे के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओ पी सिंह को डॉक्ट्रेट की मानद उपाधि प्रदान की जाएगी। प्रो. दुबे ने अपने पत्र में लिखा है कि 15 वर्षों बाद आयोजित होने वाले इस समारोह में उपद्रव होने की आशंका जताई है।

Tamanna Bhardwaj