नोएडाः DM सुहास एल वाई ने इंसीडेंट कमांडर के साथ ‘क्राइसिस मैनेजमेंट टीम’ का किया गठन

punjabkesari.in Monday, Jun 15, 2020 - 11:04 PM (IST)

नोएडाः कोरोना वायरस का संक्रमण उत्तर प्रदेश में तेजी से अपना पांव पसारता जा रहा है। दिल्ली से सटे प्रदेश के नोएडा जिले में कोरोना से हालत और भी खराब है। वहीं विगत दिनों प्राइवेट या सरकारी अस्पतालों से मरीजों को वापस करने व उन्हें भर्ती न करने जैसी घटनाओं को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने कार्यवाही इंसीडेंट कमांडर के साथ क्राइसिस मैनेजमेंट टीम का गठन किया है।

बता दें कि विगत दिनों घटित असंवेदनशील घटनाओं की दुहराव दोबारा न हो और त्वरित कार्यवाही किए जाने के उद्देश्य से जनपद में DM ने पांच इंसीडेंट कमांडर्स के साथ ही इनके अधीन एक-एक क्राइसिस मैनेजमेंट टीम का गठन किया है। ताकि ऐसे मामलों में तत्काल संज्ञान लेते हुए अपेक्षित कार्यवाही की जा सके। इसके साथ ही किसी प्रतिकूल स्थिति के उत्पन्न होने की संभावना को भी समाप्त किया जा सके।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static