अपराधों पर लगाम कसने के लिए अब DM लेंगे क्राइम मीटिंग

punjabkesari.in Monday, Dec 18, 2017 - 10:55 AM (IST)

मेरठः मेरठ में अपराधों पर लगाम कसने के लिए आज एसएसपी मंजिल सैनी ने थानेदारों की क्राइम मीटिंग ली। क्राइम मीटिंग में पूरे साल के अपराधों का विश्लेषण किया गया। जिन थानेदारों की लापरवाही सामने आयी उन थानेदारों को भी नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा गया।

एसएसपी मंजिल सैनी की मानें तो अपराधों पर नियंत्रण करने के लिए नई योजना भी तैयार की जा रही है। हालांकि जब मीडिया ने इस क्राइम मीटिंग में डीएम की गैरमौजूदगी के बारे में पूछा तो एसएसपी ने आईएएस वीक का हवाला देते हुए कहा कि यह मीटिंग पुलिस के अपने स्तर से बुलाई गई है।

मीडिया से बात करते हुए एसएसपी मंजिल सैनी ने बताया कि इसका आयोजन पहले ही होना था, लेकिन चुनाव के कारण इसमें देरी हुई है। इसमें पूरे साल जो भी क्राइम की घटनाएं पेंडिंग है उसका ब्यौरा दिया गया। हालांकि जो क्राइम मीटिंग जिलाधिकारी लेंगे वह अपनी सुविधा के अनुसार लेंगे।