रिबन काटने के लिए नहीं मिली कैंची तो भड़क उठे मुरली मनोहर जोशी

punjabkesari.in Thursday, Feb 22, 2018 - 05:07 PM (IST)

कानपुरः कानपुर कलेक्ट्रेट में एक सोलर लाइट पैनल का उद्घाटन करने पहुंचे बीजेपी के वरिष्ठ नेता और कानपुर से सांसद डॉ. मुरली मनोहर जोशी उस वक्त आग बबूला हो गए जब रिबन काटने के लिए उन्हें कैंची नहीं दी गई। गुस्साए सांसद ने हाथ से रिबन तोड़ दिया। वहीं बाद में जब अधिकारी कैंची लेकर पहुंचे तो बीजेपी सांसद उनपर बरस पड़े।

दरअसल गुरुवार को जिला कलेक्ट्रेट में सोलर लाइट का उद्घाटन होना था। इस उद्घाटन कार्यक्रम में सांसद डॉ. मुरली मनोहर जोशी को बुलाया गया था। समयानुसार जोशी तो पहुंच गए, लेकिन खुद अधिकारी नहीं पहुंचे। इस चक्कर में मनोहर जोशी को इंतजार करना पड़ा। अधिकारियों की लापरवाही देख सांसद नाराज हो गए। अधिकारियों की लापरवाही के कारण सारी व्यवस्थाएं अधूरी पड़ी थी। उन्होंने कुछ देर इंतजार किया, लेकिन उन्हें फीता काटने के लिए कैंची ही नहीं मिली। जिससे सांसद भडक गए और हाथ से रिबन तोड़ दिया। वहीं सांसद की नाराजगी से अधिकारी और ठेकेदार भयभीत है।