BHU शिक्षा का मंदिर है उसे राजनीति का अखाड़ा न बनाएंः केशव मौर्या

punjabkesari.in Wednesday, Sep 27, 2017 - 04:25 PM (IST)

वाराणसीः उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने वाराणसी हिंसा पर बड़ा बयान दिया है। उन्हाेंने कहा है कि BHU को राजनीति का अखाड़ा बनाने की कोशिश की गई है। BHU पंडित मदन मोहन मालवीय द्वारा स्थापित सरस्वती का मंदिर है। मुझे लगता है बहुत जल्द  BHU की जो भी स्थिति थी पूरी तरह से बहाल होगी।

मां विंध्यवासनी का दर्शन करने विंध्यवाचल पहुंचे केशव माैर्य ने कहा कि BHU जो सरस्वती मंदिर के नाम से दुनिया में जाना जाता है। यूपी की प्रतिष्ठा है। राजनीतिक दल के तामाम साथियों से कहना चाहता हूं। बहुत मुद्दे है भाजपा हर मुद्दे पर बहस करने के लिए तैयार है। शिक्षा के इस मंदिर को राजनीति का अखाड़ा न बनाए। BHU शिक्षा का मंदिर है उसे राजनीति का अखाड़ा नही बना सकते। जो भी गलती हुई उसकी जांच कर कार्रवाई हो रही है।