किसान बिल को लेकर बोले डॉक्टर अय्युब- अहंकारी हो गई है BJP सरकार

punjabkesari.in Tuesday, Dec 01, 2020 - 05:17 PM (IST)

लखनऊः पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर अय्यूब ने प्रेस वार्ता कर कहा कि पीस पार्टी किसानों का समर्थन करती है और किसान बिल का विरोध करती है। सरकार ने 1850 रुपये धान खरीद की कीमती निर्धारित की है लेकिन आज किसान आधे मूल्य पर धान बेचने को मजबूर है। अय्युब ने कहा कि सरकार किसानों से किये गए वादों को पूरा नहीं कर रही है।

अय्युब ने कहा कि किसानों की उपज को दूना करने के लिए प्रधानमंत्री ने वादा किया था लेकिन किसानों की उनकी उपज की लागत नहीं दी जा रही है इसीलिए पीस पार्टी किसान बिल का विरोध करते हुए किसानों का समर्थन करती है।

उन्होंने आगे कहा कि सरकार की गलत नीतियों का जो भी विरोध कर रहे हैं सरकार उन पर दमनातक कार्यवाही कर रही है। जो लोकतंत्र का नैतिक आधार है उस पर सरकार आघात कर रही है। सरकार की गलत नीतियों के विरोध पर मुझ पर भी एनएसए लगा दिया गया था सरकार बिल्कुल अहंकारी हो गई है। किसानों की समस्याओं का समाधान करने के बजाय किसानों पर दमनात्मक कार्यवाही कर रही है।

 

Moulshree Tripathi