डॉक्टर की लापरवाही से मरीज की मौत, परिजनों ने जमकर काटा हंगामा

punjabkesari.in Sunday, Jul 09, 2017 - 01:07 PM (IST)

मऊः मऊ जिले के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के सहादतपुरा में स्थित शिवम नर्सिंग होम में बीती रात उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब इलाज के दौरान एक शिक्षक की मौत हो गई। शिक्षक की मौत पर परिजनों ने हंगामा करना शुरु कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस ने वहां पहुंच मामले को शांत कर शव परिजनों को सौंप दिया।

दरअसल परिजनों ने डाॅक्टर पर गंभीर आरोप लगाया है कि भर्ती करने के बाद से ही वह गायब है। परिजनों का कहना है कि बीती रात अचानक मरीज की तबीयत खराब हो गई, उस समय डॅाक्टर वहां से नादारद थे। पिता की मौत पर भी डॅाक्टर नहीं आया। साथ ही परिजनों का आरोप है कि डाॅक्टर द्वारा उनके पिता का डेथ सर्टिफिकेट जारी कर दिया गया है, लेकिन डेथ सर्टिफिकेट उनकी पत्नी द्वारा जारी किया गया है, जोकि एक गायनेकोलॉजिस्ट है।

वहीं पुलिस के दरोगा से जब मामले की जानकारी लेने की कोशिश की गई तो उन्होंने साफ मना कर दिया। लेकिन पूरी घटना के दौरान परिजनों और पुलिस के बीच नोकझोंक चलती रही।