बुलंदशहर में झोला छाप डॉक्टर की गोली मारकर हत्या, चर्म-गुप्त रोगी का करता था इलाज

punjabkesari.in Sunday, May 08, 2022 - 07:32 PM (IST)

बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के गुलावठी थाना क्षेत्र में रविवार को एक झोला छाप डॉक्टर की उसके क्लीनिक के अंदर कथित रूप से गोली मारकर हत्या कर दी गई और वारदात के बाद हमलावर मौके से फरार हो गये। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक / पुलिस उप महानिरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि हापुड़ जिले के हाफिजपुर थाना क्षेत्र के कुराना निवासी शादाब एक झोला छाप चिकित्सक थे और चर्म रोग का इलाज करते थे। उन्होंने बताया कि शादाब की गुलावठी इलाके के बाहरी हिस्से में दुकान है और रविवार को दुकान के अंदर गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई। 

पुलिस के अनुसार शादाब का भाई अपने गांव के ही एक व्‍यक्ति इरफान की हत्या के आरोप में जेल में बंद है और पुलिस को शक है कि शादाब की हत्या इरफान की हत्या से जुड़ी पुरानी रंजिश के चलते की गई है। पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Content Writer

Imran