डॉक्टर स्ट्राइक का प्रयागराज में दिखा असर, OPD सेवाएं रही बंद

punjabkesari.in Friday, Dec 11, 2020 - 04:56 PM (IST)

प्रयागराज: आयुर्वेद छात्रों को सर्जरी करने की अनुमति मिलने के फैसले के खिलाफ आज देशभर में डॉक्टरों की हड़ताल है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा। प्रदर्शन सुबह छह बजे से लेकर शाम 6 बजे तक का है। जिसमें क्लीनिक, डिस्पेंसरी और अस्पतालों में ओपीडी सेवा ठप रही, लेकिन आपातकालीन चिकित्सा और कोविड से जुड़ी उपचार सेवाएं जारी रही।

प्रयागराज में भी इसका व्यापक असर देखने को मिला सरकारी हो या प्राइवेट सभी अस्पतालों में ओपीडी की व्यवस्था बंद मिली। केवल इमरजेंसी और कोविड से जुड़ी सेवाएं ही संचालित की गई। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन से जुड़े डॉक्टर्स ने जगह जगह पर प्रदर्शन भी किया और अपनी आवाज बुलंद की। हाथों में बैनर और पोस्टर लेकर के उन्होंने कहा कि सरकार अपने फैसले को जल्द से जल्द बदल ले, क्योंकि मिक्सोपैथी से सबसे ज्यादा नुकसान मरीजों और डॉक्टर को होगा। अपनी मांगों को लेकर के डॉक्टर ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा  इसके साथ ही  कई जगह प्रदर्शन भी किए।
 

Tamanna Bhardwaj