बहराइच में डॉक्टरों की लापरवाही, पथरी के आपरेशन में पेट में छोड़ा तौलिया

punjabkesari.in Wednesday, Aug 26, 2020 - 01:22 PM (IST)

बहराइचः उत्तर प्रदेश में बहराइच के दरगाह शरीफ मोहल्ले के एक दिव्यांग युवक के पथरी के आपरेशन के दौरान पेट में निजी नर्सिंग होम के चिकित्सकों ने तौलिया छोड़ दिया था। लखनऊ में दोबारा आपरेशन कराने पर बात सामने आई। युवक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने चिकित्सक व कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

हालांकि अस्पताल प्रशासन ने आरोपों को निराधार बताया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार थाना दरगाह शरीफ क्षेत्र के मोहल्ला सलारगंज निवासी प्रमोद श्रीवास्तव दोनों पैरों से दिव्यांग हैं। उनको करीब दस दिन पूर्व पेट में पथरी का दर्द होने पर एक निजी नर्सिंगहोम में भर्ती कराया गया था। उनके भाई विशाल श्रीवास्तव का आरोप है कि अस्पताल में आपरेशन के लिए उनसे दो लाख रुपये की मांग की गई। मगर वह 25 हजार रुपये ही दे पाए। जिससे आननफानन में आपरेशन कर टांका लगा दिया।

लखनऊ के एक अस्पताल में दोबारा आपरेशन कराने पर पेट से तौलिया बरामद हुआ। पुलिस ने कहा कि चिकित्सक सर्वेश शुक्ला व कुछ कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static