फर्रुखाबादः अस्पताल के अंदर नवजात का शव लेकर दौड़ता रहा कुत्ता, मामले को दबाने में जुटे विभागीय अधिकारी

punjabkesari.in Monday, Oct 16, 2023 - 08:55 PM (IST)

फर्रुखाबादः डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अस्पताल में शनिवार देर रात एक कुत्ता नवजात के शव को मुंह में दबाए घूमता देखा गया। जानकारी होने पर विभागीय अधिकारी मामले को दबाने में जुट गए हैं। उनका कहना है कि किसी नर्सिंग होम कुत्ता नवजात का शव उठा लाया। मामले में रविवार को अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति ने सीएमओ अवनींद्र कुमार के साथ लोहिया अस्पताल की महिला यूनिट पहुंचकर जांच पड़ताल की।

Farrukhabad News: नवजात का शव लेकर अस्पताल में दौड़ता रहा कुत्ता, एडीएम बोले- दोषी के खिलाफ होगी कठोर कार्रवाई

राममनोहर लोहिया अस्पताल में नवजात शिशु को मुंह में दबाकर घूम रहा था कुत्ता
शनिवार देर रात राममनोहर लोहिया अस्पताल में एक कुत्ता नवजात शिशु को मुंह में दबाये घूम रहा था। हेल्प डेस्क प्रभारी उजमा ने नवजात शिशु को कुत्ते के मुंह में दबा देख शोर मचाया तो डायल 108 और डायल 102 के चालको ने एक साथ हूटर बजाकर कुत्ते के मुंह से शव को छुड़ाया। घटना की जानकारी महिला अस्पताल के सीएमएस से जानकारी की गई तो पहले उन्होंने बच्चे के अंतिम संस्कार की बात बताई और कुछ ही देर में बोले कि पुलिस को सूचना दे दी गई है। सीएमएस ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। नवजात शिशु कुत्ते तक कैसे पहुंचा, इस मामले में स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार विरोधाभाषी बात कर रहे हैं। नवजात को कुत्ते ने नोच नोच कर खाया है।

PunjabKesari

लोहिया अस्पताल के अधिकारियों ने दूसरे अस्पताल पर लगाया आरोप
इस मामले में रविवार को लोहिया अस्पताल की महिला यूनिट पहुंचे एडीएम सुभाष चंद्र प्रजापति ने लेबर रूम में लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाले। लोहिया अस्पताल के अधिकारियों का कहना है कि किसी नर्सिंग होम में हुए अवैध गर्भपात के बाद बच्चे को फेंक दिया गया। उसे कुत्ता यहां उठा लाया। एडीएम ने बताया कि लेबर रूम के कैमरे के फुटेज में कुत्ता यहां से नवजात को ले जाते नजर नही आ रहा है। एडीएम ने कहा कि लोहिया अस्पताल गेट पर कैमरा नहीं लगा है। इस वजह से पास पड़ोस के दुकानदारों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जांच जारी है। जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static