सीतापुर में कुत्तों का आतंक जारी, बच्ची के बाद अब बुजुर्ग को किया लहूलुहान

punjabkesari.in Saturday, May 19, 2018 - 03:29 PM (IST)

सीतापुर: उत्तर प्रदेश में सीतापुर के खैराबाद क्षेत्र में आदमखोर कुत्तों ने आज एक बुजुर्ग महिला पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।  पुलिस ने बताया कि खैराबाद क्षेत्र में एक महिला घर से निकल कर कहीं जा रही थी कि तभी कुत्तों के झुंड ने उसे घेर लिया और उस पर हमला कर दिया। बुजुर्ग की चीख पुकार सुनकर क्षेत्रीय लोग लाठी डंडों के साथ पहुंच गये और उन्होंने कुत्तों को खदेड़ दिया।

बुजुर्ग को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इससे पहले पिछले गुरूवार को कुत्तों ने आठ वर्षीय बालिका सोनम को निशाना बनाया था जब वह अपनी दो सहेलियों के साथ खेत गयी थी। बालिका को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां कल शाम उसने दम तोड दिया। कुत्तों के हमलों से क्षेत्र में अब तक 14 लोगों की जान गयी है।

जिला प्रशासन तमाम कवायद के बावजूद आदमखोर कुत्तों पर नकेल कसने में नाकाम रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछली 11 मई को जिले का दौरा किया था और प्रशासन को कुत्तों के आतंक से क्षेत्र को मुक्त कराने के लिये जरूरी दिशा निर्देश दिये थे। 


 

Tamanna Bhardwaj