वाह...री यूपी पुलिस, मां-बेटे की कहासुनी पर विकलांग के साथ कर डाली घिनौनी हरकत

punjabkesari.in Monday, Jun 12, 2017 - 01:02 PM (IST)

बुलन्दशहर: वैसे तो आए दिन यूपी पुलिस अपनी करतूतों के चलते सुर्खियों में छाई रहती है और इसी को ध्यान में रखते हुए सूबे के मुखिया ने प्रदेश की कमान संभालते ही प्रशासन को सख्त किया था लेकिन इसके बावजूद पुलिस पर सूबे के मुखिया के आदेश हवाई ही नजर आए।

आदेशों को ठेंगा दिखाते हुए गांव पहाड़पुर हवेली निवासी विकलांग वीर सिंह पर यूपी डायल 100 ने मां के साथ कहासुनी करने के आरोप में इतना पीटा की वह खून से लथपथ हो गया और जब विकलांग ने अपने अपाहिज होने का वास्ता दिया तो उन्होंने उससे 2 हजार रुपए की नकदी की मांग की तथा उसे बैल्ट से पीटा।

यह आरोप लगाते हुए रविवार की सुबह गांव निवासी वीर सिंह ने एस.एस.पी. आवास पर न्याय की गुहार लगाते हुए अपना शिकायती पत्र एस.एस.पी. मुनिराज को सौंपा। पीड़ित ने कप्तान से शिकायत करते हुए बताया कि यदि उसने पुलिस कर्मियों को 2 हजार रुपए नहीं दिए तो वे उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर गए हैं। पीड़ित ने दोषियों के खिलाफ जांच कराकर कार्रवाई की मांग की।