मोक्ष नगरी काशी में महाश्मशान मणिकर्णिका पर डोम ने शव को आग देने से किया इंकार, यह रही वजह

punjabkesari.in Sunday, May 10, 2020 - 02:24 PM (IST)

वाराणसीः तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस का संक्रमण भय का पर्याय बन चुका है। ऐसे में इधर बीच कई असंवेदनशील मामले प्रकाश में आए हैं। कोई अपने परिवार के अंतिम संस्कार में नहीं पहुंचा तो किसी ने अपने करीबी की डेडबॉडी को लेने से इंकार कर दिया। उत्तर प्रदेश में स्थित वाराणसी जिसे मोक्ष की नगरी भी कहते हैं। वहां से कुछ ऐसा ही मामला देखने को मिला जहां मृतक को कोरोना पॉजिटिव मानकर महाश्मशान मणिकर्णिका घाट पर डोम परिवार ने आग देने से किया मना।

PPE किट पहने थे मृतक के परिजन
बता दें कि पूरी तरह से कवर शव और PPE किट पहने परिजनों को देखकर महाश्मशान पर हड़कंप मच गया। लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। वहीं डोम परिवार ने सोचा कि यह कोरोना पॉजिटिव का शव है। लिहाजा डोम व उसके परिवार ने शव देने से साफ इंकार कर दिया।

पुलिस ने दिखाया मृतक का डेथ सर्टिफिकेट
वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने डोम परिवार को समझाया और उन्हें मृतक का डेथ सर्टिफिकेट दिखाया जिसमें मौत की वजह ब्रेन हैमरेज थी। यह पता चलने के बाद डोम परिवार शवदाह के लिए राजी हुआ और इसके बाद शवदाह की प्रक्रिया हुई।  

 

Author

Moulshree Tripathi