दोमुंहा ‘रेड सैंड बोआ सांप’ समेत 4 तस्कर गिरफ्तार, अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों है कीमत

punjabkesari.in Tuesday, Dec 08, 2020 - 07:35 PM (IST)

बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले से दुर्लभ प्रजाति का दो मुंह वाला रेड सैंड बोआ सांप बरामद किया गया है। इस बाबत चार कथित अंतरराज्यीय वन्य जीव तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अशोक कुमार ने मंगलवार को बताया कि ‘वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो' व ‘वाइल्ड लाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया' द्वारा पूर्व में सूचना दी गई थी कि बहराइच व लखीमपुर के जंगलों में मौजूद अत्यधिक दुर्लभ प्रजाति के सांपों को स्थानीय लोगों की मदद से पकड़वाकर अंतरराज्यीय वन्यजीव तस्कर इनकी तस्करी करते हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार शाम पुलिस दल को खैरीघाट थानांतर्गत रामपुर धोबियाहार में एक कार से तलाशी के दौरान व्यवसायिक ढंग से सहेजकर रखा गया दोमुंहा रेड सैंड बोआ सांप बरामद हुआ।

एसपी ग्रामीण ने बताया कि पकड़े गये चारों वन्यजीव तस्कर सतीश कुमार (लखनऊ), पंकज सिंह (लखनऊ), मनोज कुमार (कानपुर) व बहराइच के खैरीघाट क्षेत्र निवासी राजकुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है। सांप को पकड़ने व तस्करी में मददगार बहराइच के मोतीपुर क्षेत्र निवासी फैजू अली व कोयली, पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए हैं। दोनों फरार अभियुक्तों की तलाश जारी है।

कुमार ने बताया कि बरामद बेशकीमती सांप को वन विभाग के सुपुर्द किया गया है। दो मुंह वाले गैर विषैले रेड सैंड बोआ सांप को जंगल से सटे इलाकों में दोमुंहा सांप के नाम से जाना जाता है। इस सांप की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करोड़ों रूपये है।

Umakant yadav