ताज के पास नहीं जा पाएगी डोनाल्ड ट्रंप की ‘बीस्ट‘ कार, इस व्हीकल से करेंगे दीदार

punjabkesari.in Thursday, Feb 20, 2020 - 03:37 PM (IST)

लखनऊः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 फरवरी को भारत दौरे पर आ रहे हैं। ऐसे में ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया के साथ आगरा भी आएंगे। यहां वह ताज का दीदार करेंगे। जिसके चलते प्रशासन जोरों-शोरों से तैयारी कर रहा है। बताया जा रहा है कि ट्रंप जिस ‘द बीस्ट’ कार ताज महल के पास नहीं जाएगी।

इस बारे में प्रशासन ने अमेरिकी सीक्रेट सर्विस से कहा है कि ताजमहल के पास जाने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी कार ‘द बीस्ट’ का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। कार के बजाय डोनाल्ड ट्रंप, मेलानिया ट्रंप किसी ई-व्हीकल से वहां पर जा पाएंगे। इन ई-व्हीकल के बारे में US सीक्रेट सर्विस को जानकारी दी गई है और उन्हें जांचा भी जा चुका है।

बता दें कि इसके पीछे सुप्रीम कोर्ट ने हवाला दिया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार, किसी भी ऐतिहासिक स्मारक के 500 मीटर के दायरे में कोई वाहन नहीं जा सकता है। ऐसा इसलिए किया गया है ताकि प्रदूषण से स्मारक को नुकसान ना पहुंचे। इसी आदेश का हवाला देकर उत्तर प्रदेश प्रशासन ने अमेरिकी सीक्रेट सर्विस को गाड़ी ना ले जाने की सूचना दी।

 

Tamanna Bhardwaj