यूपी में फिर हैवानियत, दरिंदों ने महिला के साथ किया गैंगरेप
punjabkesari.in Wednesday, Jul 25, 2018 - 06:25 PM (IST)

सोनभद्रः रामपुर बरकोनिया थाना क्षेत्र के एक गांव में एक महिला के साथ कथित रूप से गैंगरेप का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने आज बताया कि पीड़िता का कहना है कि 18 जुलाई को उसके पति और ससुराल के अन्य लोगों ने उसके साथ मारपीट की थी। उसने रामपुर बरकोनिया थाने में इस सिलसिले में प्राथमिकी दर्ज करायी थी।
पीडिता के मुताबिक गांव के ही कौशल यादव और मनीष जायसवाल ने उसे मुकदमे की पैरवी में सहयोग करने का अश्वासन दिया तो उनके झांसे में आकर 21 जुलाई को वह उनके साथ रॉबर्ट्सगंज आ गयी। उस समय उनके साथ गोपाल जायसवाल और जितेंद्र यादव भी थे। पुलिस ने बताया कि चारों लोगों ने पीडिता को दिनभर इधर उधर घुमाने के बाद शाम को उससे कहा कि यदि वह वापस घर जाएगी तो उसके ससुराल वाले उसे फिर पीटेंगे इसलिए कौशल के घर पर रात रूकने में ही उसकी भलाई है।
इसके बाद वह उनके साथ वहां रुक गई, जहां रात में उन सभी ने उसके साथ कथित रूप से दुष्कर्म किया। पुलिस अधीक्षक आर पी सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।