आजमगढ़ में स्कूली बसें हुई सड़क हादसों का शिकार, गंभीर रूप से घायल हुए 5 बच्चे

punjabkesari.in Monday, Nov 04, 2019 - 11:44 AM (IST)

आजमगढ़ः स्कूली बच्चों के साथ सड़क हादसे के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते ही चले जा रहे हैं। वहीं आजमगढ़ में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दर्जनों बच्चे घायल हो गए। बच्चों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां 5 बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

पहला हादसा आजमगढ़ के अतरौलिया थाना क्षेत्र में तेजा पुर गांव के पास हुआ। जहां एक स्कूली बस वाराणसी से लौट रही थी।

बच्चे स्कूल से टूर के सिलसिले में वाराणसी गए थे। वहीं रास्ते में बस डिवाइडर से टक्करा गई। इस हादसे में 5 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि बस में करीब 53 बच्चे सवार थे।

वहीं दूसरा हादसा आज़मगढ़-मेहनगर थाना क्षेत्र के करौत के पास हुआ। यहां दीप मॉडल स्कूल की बस अनियंत्रित होकर नीम के पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में आधा दर्जन से ज्यादा स्कूली बच्चे घायल हो गए।

वहीं आस-पास के लोगों रोते बिलखते बच्चों की आवाज सुन एम्बुलेंस को सूचना दी। जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंची एम्बुलेंस ने बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मेहनगर में भर्ती कराया गया।

Tamanna Bhardwaj