अम्बेडकरनगर में बड़ा हादसा: नाव पलटने से दर्जन भर लोग नदी में डूबे, तीन लापता

punjabkesari.in Wednesday, Jun 07, 2023 - 08:22 PM (IST)

अम्बेडकरनगर: उत्तर प्रदेश के अम्बेडकर नगर में बड़ा हादसा हो गया। जहां पर घाघरा नदी में नौका विहार करने गए एक दर्जन लोग नदी में डूब गए। दरअसल, नाव नदी में अनियंत्रित हो गई जिससे नाव में सवाल सभी लोग डूब गए। घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने चीख पुकार मचाई। डूब रहे लगों की चीख पुकार सुनकर स्थानी लोगों ने मौके पर राहत बचाव कार्य शुरु किया। स्थानीय लोगों ने एनडीआरएफ की मदद से नाव में सवार 9 को बचा लिया है जबकि 3 लोग अभी भी लापता है। घटना के बाद जिले के आलाधिकार मौके पर पहुंचे।

बता दें कि मामला अम्बेडकरनगर के जहांगीरगंज थानाक्षेत्र के विड़हर घाट का है, यहां पर एक दर्जन लोग जो वलीमा में शामिल होने आए थे।  वे नौका बिहार के लिए घाघरानदी के  बिड़हर घाट पर गए और नाव में बैठकर घूम रहे थे। इसी बीच नदी में नौका का संतुलन बिगड़ गया और इसमे बैठे लोग डूबने लगे। नौका डूबते ही वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह डूब रहे 9 लोगो को बचा लिया। लेकिन 3 लोगो को बचाने में सफल नही हुए।  तीन नदी में लापता हो गए है ,जिन्हें ढूंढने के लिए स्थानीय गोताखोरों के साथ पुलिस लगी है। एनडीआरएफ टीम बुलाने के लिए पत्राचार किया गया है,,उम्मीद है जल्द ही एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच जाएगी। जिलाधिकारी ने आपदा राहत कोष से मृतक के परिजनों को 04 -04 लाख सहायता राशि देने  की घोषणा की है। फिलहाल घटना के इलाके में गम का माहौल व्याप्त है। 

Content Writer

Ramkesh