टैटू बनवाने का सोच रहे हैं आप तो पढ़ें पूरी खबर, दर्जनों युवक हुए HIV पॉजिटिव, मचा हड़कंप

punjabkesari.in Sunday, Aug 07, 2022 - 01:16 PM (IST)

वाराणसीः आज कल सिनेमा देखकर लोगों में टैटू बनवाने का करेज सिर चढ़कर बोल रहा है इसी सब के चलते प्रतिदिन बहुत से युवक टैटू बनवा रहे है। लेकिन इसी बीच वाराणसी जिले से चौंकाने वाला मामला निकल कर आया है। जहां पर टैटू बनवाने वाले सभी युवक HIV पॉजिटिव हो गए है। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। 

बता दें कि मामला वाराणसी जिले का है। जहां टैटू बनवाने वाले कई युवा एचआईवी संक्रमित मिले हैं। वही उन सब की जांच करने पर एचआईवी संक्रमण के लक्षण तो नहीं मिले। जबकि काउंसलिंग और जांच पड़ताल की गई तो सब में एक चीज कॉमन निकली वो थी कि सब ने अपने शरीर पर टैटू गुदवा रखा था। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि आशंका है कि ये सभी मरीज संक्रमित सुई से टैटू बनवाने के कारण इस खतरनाक बीमारी की चपेट में आए हैं। एचआईवी संक्रमित मिले युवाओं का इलाज पंडित दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल शुरू कर दिया गया है।

वही प्रीति अग्रवाल बताया कि जितने भी एचआईवी संक्रमित मिले है सभी युवा है और सब ने टैटू बनवा रखे है। इसलिए सभी टैटू बनवाते वक्त सुई का विशेष ध्यान रखें।  काउंसलर सुषमा तिवारी ने बताया कि टैटू बनाने वाली सुई की कीमत काफी ज्यादा होती है जिसकी वजह से कई दुकानदार नई सुई खरीदने से गुरेज करते है। जिसके चलते वह एक सुई से काफी लोगों के टैटू बना देते है। ऐसे में एक सुई के यूज से बहुत से लोग खतरनाक बीमारियों का शिकार हो जाते है।टैटू बनवाते वक्त सुई और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें।
 

Content Writer

Ramkesh