डॉ. आंबेडकर को जानता है बच्चा-बच्चा, संविधान पढ़े योगी सरकार- अखिलेश

punjabkesari.in Thursday, Mar 29, 2018 - 04:31 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश की राजनीति में कोई ना कोई मुद्दा तूल पकड़ा ही लेता है। इसी कड़ी में बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर के नाम में रामजी जोड़ने का मुद्दा पकड़ में आ गया है। जिसपर सभी पार्टियां अपनी-अपनी राय दे रही हैं। वहीं सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार को संविधान प​ढ़ने की सलाह दी है।

दरअसल, एक निजी कार्यक्रम में मैनपुरी के करहल पहुंचे अखिलेश यादव ने यूपी सरकार के आंबेडकर नाम में रामजी जोड़ने के सवाल पर कहा कि योगी जी संविधान को पढ़ें। आंबेडकर की शिक्षाओं के आधार पर चलें। उन्होंने कहा कि आम्बेडकर के नाम को बच्चा-बच्चा जानता है।

बताया जा रहा है कि संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव का नाम अब यूपी के सभी राजकीय अभिलेखों में डॉ भीमराव रामजी आंबेडकर लिखा जाएगा। सरकार ने बुधवार को इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया।

पिछले साल दिसम्बर में राज्यपाल ने बाबा साहेब का नाम गलत लिखे जाने पर नाराजगी जाहिर की थी। उन्होंने कहा था कि किसी भी व्यक्ति का नाम उसी तरह लिखा जाना चाहिए, जिस प्रकार से वह स्वयं लिखता हो। 


 

Punjab Kesari