डॉ0 शर्मा ने किया परीक्षार्थियों के लिये हेल्पलाइन का शुभारंभ

punjabkesari.in Wednesday, Feb 12, 2020 - 10:00 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ0 दिनेश शर्मा ने मंगलवार को माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित बोर्ड परीक्षा के लिये हेल्पलाइन का शुभारंभ किया। डॉ शर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम हेल्पलाइन को शुभारंभ करते हुये कहा कि टोलफ्री हेल्पलाइन नम्बर पर विषय विशेषज्ञ वर्ष 2020 की हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट की बोडर् परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों की जिज्ञासाओं के समाधान के लिये स्थापित किया गया है। इसमें इतिहास, अंग्रेजी, जीव विज्ञान, गणित, हिन्दी, नागरिक शास्त्र, संस्कृत, रसायन विज्ञान व भूगोल के विषय विशेषज्ञ उपलब्ध रहेगें। 

उन्होंने बताया कि टोलफ्री नम्बर पर, जिन विषयों के विषय विशेषज्ञ उपलब्ध नही है। फोन करने वाले परीक्षार्थियों की जिज्ञासा का समाधान सम्बन्धित विषय विशेषज्ञ से ज्ञात कर किया जायेगा। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों की जिज्ञासाओं के समाधान सम्बन्धी कार्यों को सुगमतापूर्वक संचालित किये जाने के लिये अपर सचिव, माध्यमिक शिक्षा परिषद्, उत्तर प्रदेश, प्रयागराज नोडल अधिकारी होगें। टोलफ्री नम्बर पर सम्बन्धित परीक्षार्थी कार्यालय कार्यदिवसों में प्रात: 08.00 बजे से रात्रि 08.00 बजे तक सम्पर्क कर अपनी जिज्ञासाओं का समाधान कर सकते हैं।  

Ajay kumar