पेड़ पर मिला 15  फीट लम्बा अजगर, लोगों में दहशत (Watch Video)

punjabkesari.in Tuesday, Dec 13, 2016 - 12:26 PM (IST)

इलाहाबाद(सैयद रजा): उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद जिले के कैंट इलाके में उस समय अफरा तफरी मच गई जब लोगों ने पेड़ पर एक अजगर देखा। बस फिर क्या था उसे देखने वालों की भीड़ सी लग गई। आपको बता दें कि संगम नगरी इलाहबाद में 15 फीट लम्बे अजगर के निकलने से लोगबाग दहशत में है। शहर के द्रोपदी घाट के पास सी डी ए  पेंशन दफ्तर परिसर स्थित लंम्बे अजगर की खबर मिलते ही देखने वालों का सुबह से तांता लग गया है।

अजगर को देख दहशत में लोग
जानकारी के अनुसार अजगर एक पेड़ पर चढ़ा हुआ था। इसकी सूचना वन विभाग को स्थानीय लोगों ने दी, लेकिन सूचना मिलने के बावजूद भी वन विभाग का कोई कर्मचारी मौके पर नहीं पंहुचा। इसके पहले भी इस इलाके में एक अजगर निकला था जिसे वन विभाग ने पकड़ा था और आज इस अजगर को देख कर लोगों का कहना है कि इस इलाके में कई और अजगर हो सकते हैं जो कि लोगों के लिए खतरनाक बन सकता है।

UP Hindi News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें