सौतेले भाई के पूरे परिवार को मारा, शवों को बोरे में भरकर बेड के अंदर छिपाया... मेरठ में खूंखार तांत्रिक नईम बाबा पुलिस एनकाउंटर में ढेर

punjabkesari.in Saturday, Jan 25, 2025 - 05:53 PM (IST)

Meerut News, (आदिल रहमान): उत्तर प्रदेश के मेरठ में बीती 9 जनवरी को एक ही परिवार के 5 लोगों की जघन्य हत्याकांड को अंजाम देने वाले हत्यारे और 50000 रुपये के इनामी नईम बाबा को पुलिस ने मुठभेड़ में ढ़ेर कर दिया है। मुठभेड़ में ढ़ेर हुआ नईम बाबा एक शातिर किस्म का अपराधी था और उस पर दिल्ली और मुंबई में भी हत्या के मामले दर्ज थे और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी।
PunjabKesari
एक ही परिवार के 5 लोगों की निर्मम हत्या
दरअसल, मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के सुहैल गार्डन में बीती 9 जनवरी को मोईन उसकी पत्नी आसमा समेत उनकी 3 मासूम बेटियों को मौत के घाट उतार दिया गया था। हत्यारे हत्या करने के बाद शवों को बोरे में भरकर बेड के अंदर रखकर और घर के बाहर ताला लगा कर फरार हो गए थे। जहां पुलिस ने सभी 5 मृतकों के शवों को बरामद करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था और मामले की तफ्तीश में जुट गई थी। पुलिसिया तफ्तीश में सामने आया है की 5 लोगों के हत्याकांड को अंजाम मृतक मोईन के सौतेले भाई नईम बाबा ने अंजाम दिया है जिसमें उसका एक और साथी भी शामिल था।
PunjabKesari
नईम पर दिल्ली और महाराष्ट्र में भी हत्या का मामला दर्ज
पुलिस हत्यारे नईम बाबा की तलाश में जुटी हुई थी और पुलिस की तफ्तीश में ये बात भी सामने आई थी कि हत्यारे नईम बाबा पर दिल्ली और महाराष्ट्र के मुंब्रा थाने में भी हत्या का मामला दर्ज है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। इसी बीच आज थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के समर गार्डन इलाके में हत्यारे नईम बाबा को देखे जाने की सूचना पुलिस को मिली। सूचना पर पुलिस ने आज तड़के इलाके की घेराबंदी शुरू कर दी। खुद को घिरता देख हत्यारे नईम बाबा ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी और जवाबी पुलिस फायरिंग में हत्यारे नईम बाबा को पुलिस की गोली लगी। जहां पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए नईम बाबा को इलाज के लिए अस्पताल ले गई जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है।
PunjabKesari
वहीं इस मामले पर एसएसपी डॉक्टर विपिन ताडा का कहना है कि पुलिस मुठभेड़ में हत्यारा नईम बाबा ढ़ेर हुआ है और थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र में हुए 5 लोगों के हत्याकांड को अंजाम देने में नईम बाबा के साथ उसका एक और साथी शामिल था जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static