बहराइच में हुआ भीषण सड़क हादसा, 5 तीर्थयात्रियों की मौके पर दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Friday, Mar 22, 2019 - 08:47 AM (IST)

बहराइच(उप्र): बहराइच-लखनऊ राजमार्ग पर थाना जरवल रोड इलाके में देर रात जीप व ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर में नेमिषारण्य से वापस लौट रहे जीप सवार 2 महिलाओं सहित 5 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई, जबकि 6 अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है।

पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर ने बताया कि रात गोंडा जिले के थाना करनैलगंज अंतर्गत अल्लीपुर गोकुला गांव निवासी 11 लोग सीतापुर स्थित तीर्थ स्थल नैमिषारण्य से वापस लौट रहे थे। उन्होंने कहा कि बहराइच लखनऊ राजमार्ग पर जरवल रोड थाना इलाके झुकिया गांव के पास एक ट्रैक्टर ट्राली खराब होकर खड़ी थी। देर रात तेज रफ्तार जीप की ट्रैक्टर ट्राली से टक्कर हो गई। टक्कर के फलस्वरूप 2 महिलाओं व एक पुरूष की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किए गए गंभीर रूप से घायल 2 व्यक्तियों की लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि दुर्घटना में हरीन्दर (30), सुंदरपता (50) तथा रामप्यारी (53) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान माधवराज (28) व दिनेश (25) की मौत हो गई। मारे गए सभी तीर्थ यात्री थे जो तीर्थ स्थल नैमिषारण्य से वापस लौट रहे थे। दुर्घटना में घायल जीप सवार 6 लोगों को पास के मुस्तफाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

Anil Kapoor